गत 7 वर्षों से हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार सामाजिक न्याय आयोग की अकोला इकाई द्वारा एवं प्रसिद्ध अभियान “सद्भावना भेंट” के अंतर्गत मानवाधिकार दिवस के उपलक्ष्य में अकोला महानगर के विभिन्न स्थानों पर एवं गरीब बेसहारा जरूरतमंद लोगो का सर्वेक्षण करने के उपरांत अकोला के विभिन्न स्थान राज राजेश्वर मंदिर, संतोषी माता मंदिर , रिजर्व माता मंदिर ,रेलवे स्टेशन एवं अकोला शहर के कई सड़क किनारो पर ठंड से ठिठुरते जरूरत मंद लोगो को ही कंबल वितरण किया गया।
सर्वेक्षण के मुताबिक ,
गरीब ,जरूरतमंद, जिनके पास रहने के लिए छत नही होती जो लोग मंदिर ,सड़क के किनारों को ही अपना रहने का ठिकाना बना लेते है, हम आते जाते हुए अक्सर देखते है कि ठंडी के दिनों में इन लोगो के पास शरीर को ढकने के लिए ,बारदाना ,पतली चद्दर पहने हुए होते है इनके पास ठंड से बचने के लिए कोई कम्बल नही होता है, किसी के पास तो कुछ भी नही होता है वह हर रात में ठंड से ठिठुरकर कर सो जाते है। कभी तो ऐसा भी सुनने में मिलता है कि ठंड की वजह से ऐसे लोगो की मृत्यु तक हो जाती है। और जीन लोग के कंबल को लेने के उपरांत उसे बिना बेचे साल भर कंबल को अपने पास रखते है और ठंड के समय मे उस कंबल का पूरा लाभ लेते है
ऐसे जरूरतमंद लोगो को ही IHRSJC द्वारा कंबल वितरित कीये गए । यह पुण्य उपक्रम IHRSJC में राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.संतोष बजाज के मार्गदर्शन एवं उपस्थिति तथा आकोला जिल्हे के मुख्य महासचिव प्रशांत पाटिल के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ. IHRSJC की अकोला टीम द्वारा यह सूचना दी गई कि IHRSJC का यह उपक्रम हर वर्ष सर्दि के मौसम में शुरू से अंत तक शुरू रहता है यदि किसी व्यक्ति को कही कोई बेघर, बेसहारा,ठंड से ठिठुरता हुआ कोई जरूरतमंद व्यक्ति दिखाई दे जिन्हें कंबल की आवश्यकता हो तो दिए गए नम्बरो पर हमसे संपर्क करे तत्काल ही उन लोगो तक कम्बल पहोचाया जाएगा
9096335556, 91563 79141, 98810 08544
इस पुण्य कार्य मे IHRSJC के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संतोष बजाज, अकोला जिल्हा मुंख्य महासचिव प्रशांत पाटिल
अधि.विशाल पंजवानी विधि सलाहकार, अधि.सतीष कोटवानी विधि सलाहकार,
अक्षय नागापुरे विदर्भ उपाध्यक्ष, डॉ.राहुल होतवानी जिल्हा उपाध्यक्ष,रवि चावला, श्री राहुल दुलानी, शुभम डहाके, नीरज राहाटे
अश्विन लाड़गे
मयूर सुरोसे ,करण डोडेजा आदि सदस्य उपस्थित थे।