डॉ. प्रेरणा पनपालिया व डॉ. ममता गांधी को बेस्ट डॉक्टर अवार्ड 2021 तथा दिव्य चव्हाण हुई बेस्ट सोशल एक्टिविस्ट अवार्ड 2021 से सम्मानित

अकोला: हाल ही में सातारा जिल्हे में सम्पन्न हुए अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार सामाजिक न्याय आयोग के “महाराष्ट्र गौरव पुरुस्कार सम्मान समारोह 2021” में अकोला की प्रसिद्ध डॉक्टर -डॉ.प्रेरणा पनपालिया व डॉ.ममता गांधी को “बेस्ट डॉक्टर अवार्ड 2021” सम्मानित किया गया तथा अकोला की सामाजिक कार्यकर्ता कु. दिव्य चव्हाण को ‘बेस्ट सोशल एक्टिविस्ट अवार्ड 2021’ से सम्मानित किया गया
यह अवार्ड इनके द्वारा कई वर्षों से किये गए सामाजिक कार्यो एवं मानविय सेवाकार्यो को मद्देनजर रखते हुए दिया गया । यह अवार्ड इन्हें कार्यक्रम में इनकी अनुपस्थिति के कारण दि: 5 दिसंबर 2021 को अकोला के मुख्य एडमिन कार्यालय पर राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संतोष बजाज के शुभहस्ते प्रदान किया गया।
यह भव्य सम्मान समारोह आई. एच.आर.एस.जे.सी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संतोष बजाज की प्रमुख उपस्थिति में सम्पन्न हुआ समारोह में विशेष उपस्थिति के रूप में
जानी मानी हस्ती पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित हुए डॉ. विजयकुमार शाह, IHRSJC के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव अशोक छाबड़िया, राष्ट्रीय मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुनील पोल, आल इंडिया रेडियो आकाशवाणी पुणे डिवीज़न के संचालक इंद्रजीत बागल, महाराष्ट्र मुंख्य संयोजक डॉ. विश्वदीप आपगे उपस्थित थे यह भव्य अवार्ड समारोह कोल्हापुर डिविजन के पोलिस महानिरीक्षक, IG (RETD.) रामराव पवार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ इस समारोह में भिन्न भिन्न क्षेत्रो में कई वर्षों से मानवीय सेवा कार्यो व सामाजिक सेवा कार्यो कर पूरे महाराष्ट्र में अपनी एक अलग पहचान बना चुके ऐसे लोगो का प्रक्षेपण कर उन्हें विभिन श्रेणियों के अंतर्गत ‘महाराष्ट्र राज्य स्तर का गौरव पुरुस्कार 2021’ से सम्मानित किया गया जिसमे बेस्ट डॉक्टर अवार्ड, बेस्ट टीचर अवार्ड, बेस्ट सोशल एक्टिविस्ट अवार्ड, बेस्ट बिजनेस अवार्ड जैसी अन्य 50 श्रेणियां अन्य भी उपलब्ध थी और 50 चुने लोगो को सम्मानित किया गया इसमें 3 विशेष गौरव पुरुस्कार भी शामिल रहे जो कि नेशनल आइकॉन 2021 अवार्ड से पद्मश्री डॉ विजयकुमार शाह को सम्मानित किया गया, द स्टेट आइकॉन अवार्ड 2021 से पुलिस महानिरीक्षक रीट. रामराव पवार को सम्मानित किया गया और यंग अचीवर अवार्ड 2021 से इंद्रजीत बागल को सम्मानित किया गया बाकी राज्य के 36 जिल्हो से चुने गए समानमूर्तियो को
सम्मान में एक यूनिक ट्रॉफी, यूनिक प्रमाणपत्र व शाल देकर सभी को सम्मानित किया गया । इस समारोह को सफल बनाने में कोल्हापुर जिल्हाध्यक्ष अमरदीप आपगे, पश्चिम महाराष्ट्र अध्यक्ष राजेश पवार, खटाव तालुका अध्यक्ष डॉ.संतोष डांगे, खटाव तालुका PRO प्रशांत देशमुख, पश्चिम महारा्ट्र मुख्य महा सचिव डॉ सचिन जाधव,कराड तालुका अध्यक्ष प्रशांत रत्नपारखी नितीन इंगळे पुणे शहरअध्यक्ष ,बाबसो कुंभार (खटाव तालुका मुख्य सचिव) आदि पदाधिकारियों ने अपना अमूल्य योगदान देकर इस समारोह को अपार सफलता दिलाई। समारोह का समापन राष्ट्रगान से हुआ व आभार प्रदर्शन अमरदीप आपगे ने किया।

BestDoctorAwards
bestteachersaward
bestsocialactivistaward
bestbusinessmenaward
nationaliconaward
bestachieversaward
awards2021 #ihrsjcawards #InternationalAwards #NationalAwards

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *